कोरोना मरीज के परिजन ने आइसीयू में पहले नर्स से मांगी मदद, फिर तान दिया पिस्तौल…

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी वार्ड के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के लोगों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे जम कर हंगामा करते हुए हथियार लहराया. इस दौरान नर्स और अन्य कर्मी वार्ड में छिप गये. बताया जा रहा हैं कि यहां नवगछिया का एक काेरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है. शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे मरीज को गायनी के आइसीयू में तबियत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया. राउंड पर आये डॉक्टर ने दोपहर में इस मरीज की जांच की.

By Prabhat Khabar | July 5, 2020 6:42 AM

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी वार्ड के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के लोगों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे जम कर हंगामा करते हुए हथियार लहराया. इस दौरान नर्स और अन्य कर्मी वार्ड में छिप गये. बताया जा रहा हैं कि यहां नवगछिया का एक काेरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है. शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे मरीज को गायनी के आइसीयू में तबियत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया. राउंड पर आये डॉक्टर ने दोपहर में इस मरीज की जांच की.

Also Read: रोजगार देने के लिए आज से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु, दो दर्जन से अधिक जॉब कैंप लगने की तैयारी
क्या है मामला…

शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मरीज को पेशाब नहीं होने के कारण दर्द होने लगा. इससे वह परेशान होकर कराह रहा था. परिजन वार्ड में तैनात नर्सों से मरीज को राहत देने के लिए कहने गये. नर्स ने कहा कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है, उनके पास पीपीइ किट नहीं है. ऐसे में कोरोना वार्ड के डॉक्टर ही उसका इलाज कर सकते हैं. मरीज पुरुष है ऐसे में हम लोग उसका इलाज नहीं कर सकते हैं. इसी बात को लेकर विवाद आरंभ हो गया.

परिजन ने हंगामा के दौरान अपने कमर से हथियार निकाल लिया

आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना आरंभ कर दिया. ड्यूटी पर तैनात नर्सों के अनुसार मरीज के एक परिजन ने हंगामा के दौरान अपने कमर से हथियार निकाल लिया. यह देख सभी नर्स और कर्मी वार्ड के अंदर आकर छिप गये. मामले की जानकारी गायनी वार्ड की इंचार्ज सुलेखा कुमारी को नर्स ने दिया. उनका आरोप है कि वहां तैनात आधे दर्जन गार्ड भी कुछ नहीं कर पाये. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत ने इस बाबत कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. रविवार को इसकी जानकारी ली जायेगी. वहीं बरारी थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की घटना की शिकायत नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version