bhagalpur news. भागलपुर के बैटर अनय ने जड़ा शतक, बांका टीम पराजित

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे मेंस अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मुकाबले में भागलपुर ने बांका को 60 रनों से पराजित कर दिया.

By ATUL KUMAR | May 5, 2025 1:18 AM

भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे मेंस अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मुकाबले में भागलपुर ने बांका को 60 रनों से पराजित कर दिया.

सुबह बांका टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 50 ओवर के खेल में टीम ने 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अनिकेत ( कप्तान ) ने 54 व ऋषभ ठाकुर ने 48 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से रोहित कुमार ने तीन, आदित्य कुमार व राकेश गुप्ता ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये. बारिश पड़ने से मैच को 27 में ओवर में रोक दिया गया. अंतः मैच का निर्णय दोनों टीम के 27 में ओवर के रन अनुसार दिया गया. इसमें भागलपुर टीम बांका से 60 रनों से आगे थी. 27 ओवर की समाप्ति के बाद भागलपुर का स्कोर 194 रन था. बल्लेबाजी में अनय ने 100 रन , आर्यन सिंह ने 55 रन व अर्णव ने 13 रनों का योगदान दिया. बांका की ओर से गेंदबाजी में देवकांत ने दो विकेट चटकाये. मैच में अंपायर तनवीर आलम व राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. सोमवार को भागलपुर व लखीसराय टीम के बीच मैच खेला जायेंगा.

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा , बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है