बिहार में फ्लैट बेचने के नाम पर ठगने वाला रांची से गिरफ्तार, हथकड़ी लगने पर भी मूछों पर ताव देता रहा शातिर
Bihar News: बिहार में फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर चूना लगाने वाले ठग को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. बिहार के कई जिलों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. पुलिस ने जब खालिद को गिरफ्तार किया तो वो इस तरह बेखौफ था कि अपनी मूछों पर ताव दे रहा था.
बिहार के कई जिलों में फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग मधेपुरा जिले के मुरलीगंज भैरोपट्टी निवासी मो. खालिद रशीद को भागलपुर के बरारी थाने की पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार दोपहर खालिद रशीद को बरारी थाना लाया गया. जहां सीनियर पुलिस पदाधिकारियों ने उससे अपार्टमेंट के नाम पर बिक्री करने के मामले में की गयी ठगी के मामले में विस्तार से पूछताछ की है. बरारी थाना पुलिस ने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के नाम पर मांगी गयी छह लाख रुपये रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया है जिसकी प्राथमिकी सहदेव कुमार ने वर्ष 2023 में दर्ज करायी थी.
ठगी से संबंधित 15 से 20 मामले दर्ज
खालिद रशीद के खिलाफ बिहार के विभिन्न जिलों में ठगी से संबंधित 15 से 20 मामले दर्ज हैं. कुछ एक मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है और उच्च न्यायालय पटना के आदेश की अवहेलना कर देने का मामला भी उसके विरूद्ध दर्ज है.
खालिद के ठगी का तरीका
खालिद के ठगी का तरीका सामान्य था. पहले वह राज्य के किसी भी शहर में अपार्टमेंट का आधा अधूरा निर्माण कार्य करता है और फिर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से ग्राहकों को अपने जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐंट लेता है. इसके बाद जब ग्राहक फ्लैट रजिस्ट्री कराने कहते हैं तो खालिद उसे डरा धमका कर चुप करा देता है या फिर जमीन रजिस्ट्री के मामले में और ज्यादा रकम की मांग करता है.
पीड़ित ग्राहक बोले…
खालिद के पीड़ित ग्राहकों की मानें तो वह जमीन रजिस्ट्री करने का दवाब बनाने पर खुद ही कहता है कि कई बार जेल जा चुका हूं. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो. फिहलाह खालिद पटना में रहता था. पुलिस की दबिश होने पर वह रांची में छिपा था. बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रांची से गिरफ्तार किया और रांची में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे भागलपुर लाया गया.
दस सालों से लोगों को लगा रहा चूना…
जानकारी मिली है कि पिछले दस वर्षों से में शातिर ठग खालिद ने बड़ी संख्या में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है. बार बार जेल जाने के बाद भी वह इस धंधे से बाज नहीं आ रहा है और हर बार वह लोगों को अपना शिकार बनाता है.
बोले थानाध्यक्ष…
बरारी के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि खालिद इरादतन और आदतन अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. खालिद को जेल भेज दिया गया है.
इस तरह से हो गयी थी संतोष से ठगी
लगभग 59 वर्षीय मो खालिद ग्राहकों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर देता था. जैसे एक फ्लैट खरीद लें और दूसरा मुफ्त पाएं. खालिद अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर विश्वास में ले लेता है. इसी तरह संतोष कुमार उसके जाल में फंस गये. खालिद ने तीन फरवरी 2015 और 17 फरवरी 2014 को पैसे प्राप्त करने के बाद विधिवत एग्रीमेंट तैयार किया था. एग्रीमेंट के बाद संतोष बार बार खालिद से संपर्क करते रहे लेकिन खालिद हर बार उसे टालता रहा. संतोष कुमार के अनुसार छह नवंबर 2023 को खालिद ने उसे नाथनगर बुलाया. जब वह नाथनगर पहुंचा तो वहां उसने फिर छह लाख रुपये देने के बाद ही रजिस्ट्री करने की बात कही. संतोष के अनुसार उसने उस वक्त खालिद से कहा कि आठ साल से वह परेशान है. मुआवजा तो उसे मिलना चाहिए, लेकिन उल्टे उसी से पैसे की मांग की जा रही है. इस बात पर खालिद आग बबूला हो गया और संतोष को पूरे परिवार के साथ जान मारने की धमकी दी. जिसके बाद संतोष ने निराश हो कर मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज करायी थी.
गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस हिरासत में मूंछों पर ताव दे रहा था शातिर खालिद
विगत दस वर्षों में शातिर ठग मोहम्मद खालिद एक के बाद एक ठगी के सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देता रहा, कानून अपना काम करती रही, पुलिस ने भी बखूबी अपना काम किया. खालिद को हवालात के पीछे भेजा गया लेकिन खालिद के ठगी का खेल बदस्तूर जारी रहा. इस बार भी जब खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कानून का भय उसके चेहरे पर तनिक भी नहीं दिख रहा था. अपने मूंछों पर ठसक के साथ हाथ ताव देते हुए खालिद की तस्वीर वायरल है. खुद भागलपुर पुलिस ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
खालिद का अपराधिक इतिहास
- वर्ष 2018 – पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में उमेश प्रसाद सिंह और कुमारी प्रियंका से ठगी
- वर्ष 2018 – पटना के उत्सव कुमार और रश्मि झा ने ठगी के मामले में दर्ज किया नालसीवाद
- वर्ष 2019 – मुंगेर जमालपुर के मुकुल कुमार ने पटना में किया नालसीवाद
- वर्ष 2019 – पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुरली प्रसाद मंडल से ठगी
- वर्ष 2019 – पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में ठगी
- वर्ष 2019 – भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र में रामानंद सिंह और राजीव कुमार झा से ठगी
- वर्ष 2020 – पटना में ठगी के मामले में रामाशंकर प्रसाद सिंह ने दर्ज कराया नालसीवाद
- वर्ष 2021 – पटना के कमदकुआं थाना क्षेत्र में शशंक शेखर से ठगी
- वर्ष 2021 – मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की मरियम खातून से ठगी
- वर्ष 2022 – पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में शशिरंजन कुमार से ठगी
- वर्ष 2023 – भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के संतोष कुमार से ठगी
- वर्ष 2024 – मधेपुरा के मो शाहाबुद्दीन से ठगी
