33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिये नदी जलकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मछली लूट कर किया बर्बाद, बड़ी घटना को अंजाम देने की दी धमकी

सबौर थाना क्षेत्र के घोघा नदी स्थित लैलख बहियार जलकर पर सोमवार देर शाम जमकर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस दौरान गोली लगने से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों ने जलकर पर पकड़ी जाने वाली मछली में अपना हिस्सा लेने और रंगदारी देने को लेकर करीब 50 राउंड हवाई फायरिंग की है.

सबौर थाना क्षेत्र के घोघा नदी स्थित लैलख बहियार जलकर पर सोमवार देर शाम जमकर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस दौरान गोली लगने से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों ने जलकर पर पकड़ी जाने वाली मछली में अपना हिस्सा लेने और रंगदारी देने को लेकर करीब 50 राउंड हवाई फायरिंग की है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सबौर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की गाड़ी को आता देख फायरिंग कर रहे दबंग वहां से भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के कुछ खोखे भी बरामद किये हैं. उक्त घटना को लेकर मछुआरे काफी सहमे हुए है. कोई भी मामले में पुलिस को लिखित आवेदन देने को तैयार नहीं था.

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सोमवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. जब मछुआरे लैलख बहियार स्थित घोघा नदी से बने जलकर में मछली मार रहे थे. उसी वक्त अचानक 15-20 की संख्या में स्थानीय दबंग हरवे हथियार के साथ आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 50 राउंड फायरिंग के बाद दबंगों ने मछुआरों को पकड़ी गयी मछली को उन्हें सौंपने और आगे मछली मारने के बदले रंगदारी देने की मांग की. इस बात का विरोध करने पर दबंगों ने पकड़ी गयी मछलियों को लूट कर उन्हें बर्बाद कर दिया. यही नहीं दबंगों ने मछली पकड़ने वाले जाल को फाड़ दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांव के ही अपराधी हैं, जो बराबर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं और नदी में जाल लगाने वाले से रंगदारी मांग की राशि उगाही करते हैं. दो दिन पूर्व भी तरपिया बाबा घाट के पास से जलकर में मछली की लूटपाट की घटना हुई थी. आसपास के मछुआरे स्थानीय अपराधियों की दबंगई से परेशान हैं. कभी राशि की मांग तो कभी मनमानी मछली की मांग बराबर होने से जलकर के लोग सहमे हुए हैं. विरोध करने पर गोलीबारी कर दहशत पैदा करना यह उक्त इलाके में आम बात हो गयी है.

Also Read: अब असम और त्रिपुरा चुनाव में भी उतरने की तैयारी में जदयू, जानें पार्टी को क्यों है दोनों जगह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

सबौर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सूचना मिलते ही गस्ती गाड़ी को मौके पर भेजा गया तब तक असमाजिक तत्व फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किये गये हैं. पीड़ित लोगों को मंगलवार को थाना बुलाया गया है कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें