Bhagalpur News: भागलपुर विस्फोट मामले में बड़ा अपडेट, एफएसएल रिपोर्ट देने वाले वैज्ञानिक देंगे गवाही

Bhagalpur News: भागलपुर विस्फोट मामले में कोर्ट ने अब एफएसएल जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने वाले वैज्ञानिक को गवाही के लिए बुलाया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 4, 2025 1:49 AM

Bhagalpur News: भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में तीन मार्च 2022 को हुए शक्तिशाली विस्फोट में कुल 15 लोगों की मौत हो गयी थी और आधा दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये थे. मामले में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 11 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अब एफएसएल जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने वाले वैज्ञानिक को गवाही के लिए बुलाया है.

मामले में जिंदा बचे पांच आरोपित के विरुद्ध चल रही कार्यवाही

मामले में कोर्ट की ओर से एफएसएल वैज्ञानिक को पत्र भेज दिया गया है. जिनकी गवाही इसी मार्च में दर्ज किया जाना है. गवाही के बाद मामले में अपना फैसला सुना सकती है. बता दें कि मामले में जिंदा बचे पांच आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट की कार्यवाही चल रही है. जिंदा बचे आरोपितों में आजाद आलम, नवीन मंडल, आशीष गुप्ता, धनंजय मंडल और अशोक मंडल उर्फ गुड्डू शामिल हैं.

आधा दर्जन से अधिक घर हुए थे क्षतिग्रस्त

बता दें कि विस्फोट में शीला देवी, नंदनी देवी, प्रियांशु कुमार, गणेश सिंह, अयांश कुमार, आरती कुमारी, लीलावती देवी, राहुल कुमार उर्फ रोहित, मून कुमार, पिंकी देवी, उर्मिला देवी, महेंद्र मंडल, सुनील मंडल, उर्मिला देवी सहित आयशा की मौत हो गयी थी. जबकि घटना में सुमित कुमार, नवीन मंडल, जया देवी, सोनी देवी, वैष्णवी कुमारी, राखी कुमारी, प्रणव कुमार और मो बशीर गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

Also Read: Holi Special Train: पटना से उधना और दानापुर से वलसाड के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, समय सारिणी जारी