bhagalpur news.भागलपुर ने मुंगेर को 131 रनों से किया पराजित

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सीनियर वर्ग में आयोजित हेमन ट्राॅफी में शनिवार को भागलपुर की टीम ने मुंगेर को 131 रनों से पराजित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 12:14 AM

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सीनियर वर्ग में आयोजित हेमन ट्राॅफी में शनिवार को भागलपुर की टीम ने मुंगेर को 131 रनों से पराजित कर दिया. भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 50 ओवर के खेल में भागलपुर की टीम ने नौ विकेट खोकर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मयंक ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा अंजीत अनिल प्रसाद ने 42 व सचिन भारद्वाज ने 37 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से गुलरेज ने तीन, प्रशांत कुमार व दिव्यांशु ने दो-दो विकेट चटकाये. जवाब में मुंगेर की टीम 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाजी में अमित ने 47 व विशाल ने 22 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में विवेक कुमार ने तीन, अंकुश ने दो व भानु कुमार ने दो विकेट चटकाये. मैच में अंपायर में एमडी शाहिद अख्तर व अमरेंद्र पांडे थे. स्कोरिंग की भूमिका में अंकित अमृत राज व शिवम कुमार थे. सोमवार को लखीसराय व बांका के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी, सचिव प्रो मनोज कुमार, डॉ जयशंकर ठाकुर, डॉ अर्जुन कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ विश्वनाथ, आलोक कुमार, करून सिंह, मेहताब मेहंदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है