bhagalpur news. दीपनगर में ऑटो चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

दीपनगर में ऑटो चालक ने की खुदकुशी.

By KALI KINKER MISHRA | June 15, 2025 10:27 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी टोटो चालक सुभाष कुमार सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है. सुभाष की स्थिति खराब होने के बाद शनिवार को देर शाम उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में शनिवार देर रात उसे मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को बरारी कैंप थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना की बाबत मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. पुलिस ने परिजनों से पूछ ताछ भी की है.

मूल रूप से वैशाली जिले का निवासी था टोटो चालक

सुभाष वैशाली का मूल निवासी था और भागलपुर में उसका ससुराल था. सुभाष के साला ने बताया कि उसका बहन-बहनोई अपने आठ साल के बच्चे के साथ रहते थे. उसकी बहन ब्यूटी पार्लर में काम करती है. जबकि बहनोई सुभाष ऑटो चलाता था. शनिवार शाम पांच बजे बहन ने फोन किया कि उसके बहनोई का तबीयत बिगड़ गयी है. साढ़े पांच बजे जब वहां पहुंचा तो सुभाष बरामदा के पास गिरा हुआ था. अचेतावस्था में उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने सुसाइड नोट नहीं मिलने की बात करते हुए बताया कि सुभाष लिखना पढ़ना नहीं जानता था. जिस समय घटना हुई उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर में थी. बेटा अपने ननिहाल में था. 16 साल पहले उसकी शादी हुई थी.परिजनों ने यह भी बताया कि सुभाष नशे का आदि था. इन दिनों वह हर वक्त नशे में रहता था. अत्यधिक नशे का सेवन भी उसकी मौत का कारण हो सकता है. लेकिन आत्महत्या का सटीक कारण क्या है, यह वे लोग नहीं जानते हैं. सुभाष की मौत के बाद परिजन शोक संतप्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है