पंखा और कृषि सामग्री दुकानदार असमंजस में

कहलगांव : चेंबर ऑफ काॅमर्स की कहलगांव इकाई के संस्थापक अध्यक्ष अशोक खेमका ने एसडीएम को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगा है कि सरकार द्वारा जारी पंखे एवं कृषि सामग्री की दुकाने खोलने के आदेश पर आखिर ये दुकाने कैसे खोल जा सकती है. क्योंकि पंखे के हरेक दुकानों पर पंखे के साथ–साथ अन्य इले्ट्किक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 6:08 AM

कहलगांव : चेंबर ऑफ काॅमर्स की कहलगांव इकाई के संस्थापक अध्यक्ष अशोक खेमका ने एसडीएम को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगा है कि सरकार द्वारा जारी पंखे एवं कृषि सामग्री की दुकाने खोलने के आदेश पर आखिर ये दुकाने कैसे खोल जा सकती है. क्योंकि पंखे के हरेक दुकानों पर पंखे के साथ–साथ अन्य इले्ट्किक सामान की भी बिक्री होती है. इसी प्रकार कृषि उपकरण की दुकान पर कृषि उपकरण के साथ–साथ अन्य सामान भी बेचे जाते हैं. फिर दुकानदार कैसे ये दुकान खोल सकते हैं.