bhagalpur news. पानी में आयरन, फ्लोराइड व आर्सेनिक पहुंचा रहे दांतों को नुकसान

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक या डेंटिस्ट दिवस हर वर्ष छह मार्च को मनाया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:51 AM

भागलपुर राष्ट्रीय दंत चिकित्सक या डेंटिस्ट दिवस हर वर्ष छह मार्च को मनाया जाता है. इस आयोजन का मकसद उन दंत चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जो हमारी मुस्कान को स्वस्थ रखने के लिए अथक परिश्रम करते हैं. मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टरों को दो तरह की समस्या अधिक मिल रही है. इनमें से एक है, मसूढ़े में पायरिया और मुंह में छाला. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा के सचिव डॉ शुभांकर कुमार सिंह बताते हैं कि पायरिया का मुख्य कारण पानी की अशुद्धता है. छह साल से कम उम्र के बच्चों में दांत की समस्या का कारण अत्यधिक स्तनपान कराना है.

गलत खानपान से मुंह में हो रहे छाले

जिले में मुंह में छाला एक आम समस्या बन गयी है. इसके कई कारण हैं, इनमें शराब, तंबाकू, गुटखा व सिगरेट का सेवन है. जेएलएनएमसीएच के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अशीष कुमार ने बताया कि फास्ट फूड से कांस्टिपेशन होता है. इससे मुंह में छाले होते हैं. ब्रश करने का तरीका नहीं पता है. गलत ब्रशिंग करने से मुंह में छाला हो जाता है. इसको नजर अंदाज करने से यह कैंसर में भी तब्दील हो सकता है. उन्होंने बताया कि मुंह को सही तरीके से साफ करें. अगर मुंह में बैक्टिरिया पनपता है तो इससे मष्तिष्क, हार्ट व पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है