रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस के लिए मुख्यालय ने दी स्वीकृति, डिवीजन ने दो संस्था को भेजा एमएयू लेटर

भागलपुर स्टेशन पर एंबुलेंस की मिली स्वीकृति.

By KALI KINKER MISHRA | March 28, 2025 10:15 PM

– डीआरएम ने एंबुलेंस सेवा भागलपुर में करने को लेकर सीनियर डीसीएम के फाइल पर हस्ताक्षर कियाललित किशोर मिश्र, भागलपुरपहली जनवरी 2025 को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया था. स्टेशन पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की वजह से टेंपो से युवक को जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया था. समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से युवक की मौत हो गयी थी. प्रभात खबर स्टेशन पर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के मकसद से अभियान चलाया था. तब यह रास्ता निकला था कि गैरसरकारी संगठन एंबुलेंस देने को तैयार है, पर रेलवे को मदद करनी होगी. इसके बाद रेलवे के उच्चाधिकारियों को इस अभियान में शामिल किया गया. आखिरकार मालदा रेल डिवीजन ने संज्ञान लिया था. डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने तत्कालीन सीनियर डीसीएम को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन नयी सिनियर डीसीएम सुश्री अंजन ने इस प्रक्रिया में तेजी लायी. करीब एक माह तक इस पर मंथन करने के बाद इसकी फाइल तैयार कर डीआरएम को सौंपी. जिसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया. मुख्यालय ने इस एमएयू पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी.

– दो संस्थाओं को एमएयू भेजा

मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम ने शुक्रवार को एमएयू की कापी केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ व लायंस क्लब ऑफ भागलपुर को भेज दिया है. साथ ही डाक के द्वारा भी कापी को भेजा गया है.केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने एमएयू प्राप्त होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एमएयू की कापी मिली है. उस पत्र को देखने के संबंधित डिवीजन के पदाधिकारी से बात की जायेगी.

कोट

– भागलपुर रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस रखने को लेकर तैयार एमएयू को मुख्यालय द्वारा स्वीकृति मिल गयी है. संस्था के द्वारा एमएयू को देखने के बाद इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जायेगी. प्रयास है कि भागलपुर स्टेशन पर जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध हों. सुश्री अंजन, सीनियर डीसीएम, मालदा डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है