bhagalpur news. विवि स्थापना शाखा के प्रभारी व पीआरओ के बीच समझौता

टीएमबीयू में स्थापना शाखा के प्रभारी सुनील कुमार ने पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर पर धमकाने व असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 12:53 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में स्थापना शाखा के प्रभारी सुनील कुमार ने पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर पर धमकाने व असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. मामले में बुधवार को समझौता हो गया.

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पीआरओ कार्यालय में सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विवि कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार, कर्मचारियों आदि की बैठक हुई. इसमें पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर व स्थापना शाखा के प्रभारी सुनील कुमार मामले को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा. दोनों तरफ से आरोप-प्रतिआरोप लगाये गये. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने दोनों लोगों के बीच समझौता कराया. दोनों पक्षों ने दोबारा इस तरह की गलती नहीं होने का आश्वासन अधिकारियों को दिया.

कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि स्थापना शाखा के प्रभारी सुनील कुमार ने मामले में की गयी शिकायत को वापस ले लिया है. सिंडिकेट सदस्य की मौजूदगी में संबंधित मतभेद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुलझा कर समाप्त किया गया है. इस बाबत सुनील कुमार ने सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, कुलपति व रजिस्ट्रार कार्यालय को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी है. मौके पर कर्मचारियों की तरफ से सीनेट सदस्य रंजीत कुमार, असीम कुमार, नील माधव मिश्रा, डॉ रविशंकर चौधरी, डॉ दीपक कुमार दिनकर, स्थापना के एसओ सुनील कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है