bhagalpur news. फर्जी नामांकन व डीबीटी गड़बड़ी में एचएम पर कार्रवाई

नवगछिया अनुमंडल के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगरह में फर्जी नामांकन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की राशि में अनियमितता के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:46 AM

भागलपुर.

नवगछिया अनुमंडल के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगरह में फर्जी नामांकन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की राशि में अनियमितता के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से इस संबंध में पत्र जारी की गयी है. शिकायत गांव की सोनी देवी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां की थी. डीपीएम एमडीएम आनंद विजय ने जांच की थी. 25 मार्च को सौंपी गई रिपोर्ट में पाया कि स्कूल में फर्जी नामांकन किया गया. साथ ही डीबीटी की राशि बच्चों को न देकर दूसरे अभिभावकों के खाते में भेजी गयी. शैक्षणिक व्यवस्था में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता को देखते हुए कंचन कुमारी को तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई के अधीन लाया गया है. उनके खिलाफ अलग से आरोप पत्र भी जारी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है