पत्नी को भगाने का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

पत्नी को भगाने का लगाया आरोप

By ATUL KUMAR | May 8, 2025 1:04 AM

भागलपुर.

मोजाहदिपुर थाना निवासी रवि साह ने पत्नी का अपहरण कर लिये जाने का अरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. अररिया के फारबिसगंज निवासी लव कुमर उर्फ बौआ को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया कि रवि टोटो चालक हैं और उसके दो बच्चे हैं. उसने पुलिस को बताया कि पांच मई को वह दोपहर में टोटो चलाने के बाद घर वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटा घर पर नहीं थे. बाहर लोगों ने बताया कि बौआ अपनी बाइक पर उसकी पत्नी को बिठाकर जा रहा था. इसको लेकर जब उसने बौआ के परिजनों से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. रवि ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बौआ से मोबाइल पर बात किया करती थी. इधर, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है