स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई की स्वीकृति से हर्ष

वीसी प्रो डाॅ जवाहर लाल ने स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में छात्रों की स्नातक स्तर पर पढ़ाई की स्वीकृति दे दी.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 8:13 PM

नारायणपुर. तिलकामांझी भागलपुुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डाॅ जवाहर लाल ने स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के प्रस्ताव व छात्रों की स्नातक स्तर पर पढ़ाई की लगातार मांग के बाद स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई की स्वीकृति दे दी.स्वीकृति मिलने पर अंगिका कवियों, लेखकों, अंगिका आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं व अंगिका प्रेमियों ने हर्ष जताया है. अंगिका आंदोलन से जुड़े संगठन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच, अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति, पूर्ववर्ती- वर्तमान अंगिका छात्र संघर्ष समिति व अंगिका समाज, अंगिका संसद, अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने बताया कि स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई होने से छात्रों को अंगिका भाषा की स्तरीय ज्ञान प्राप्त होगा. सभी ने एक स्वर में इस प्रयास के लिए कुलपति की सराहना की. जल्द ही प्लस टू, मिडिल व प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई की मांग संबंधित विभाग से की जायेगी. पीजी अंगिका विभाग के शिक्षक प्रो डाॅ गौतम कुमार यादव, डाॅ शोभा कुमारी व प्रो अनिल कुमार ने बताया कि इस फैसले से अंगिका आगे बढ़ेगी. क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा. इस सफलता के लिए सभी अंगिका संगठन, विश्वविद्यालय प्रशासन व सभी मांग कर रहे छात्र-छात्राएं धन्यवाद के पात्र है. हर्ष जताने वालों में डाॅ मधुसूदन झा, डाॅ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास, डाॅ सुनीता कुमारी वास्की, कुमार गौरव, आलोक कुमार, सरस्वती कुमारी, रंजीत मंडल, अजय रविदास, सुभारत शिवम, गौतम यादव, पंकज यादव शामिल हैं.सुलतानगंज मुरारका कॉलेज परिसर, विज्ञान एवं कला भवन के सभी वर्ग कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू है. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि 32 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. पूर्व में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शिक्षक छात्रों को वर्ग कक्ष में पढ़ायेंगे. भवन के सभी वर्ग कक्ष, गैलरी, परीक्षा नियंत्रण कक्ष, प्रायोगिक कक्ष में कैमरा लग रहा है. भवन की जर्जर छत की मरम्मत करा कर रंग-रोगन कराया जायेगा. नये सिरे से मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करा कर गार्ड रूम बनाया जायेगा. तरैटा के किसान ने की अंडरपास बनाने की मांग सुलतानगंज. मुंगेर से मिर्जाचौंकी तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य स्थल चैनल 105 व 106 के बीच अंडरपास बनाने की मांग की है. किसानों ने बताया है कि 2022 में अंडरपास बनाने की मांग एनएचएआई व उसके कार्य एजेंसी से की गयी थी. मिट्टी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कुछ नही हुआ. किसानों ने पूर्व के आवेदन की चर्चा कर डीएम को आवेदन देकर बताया है कि अगर अंडरपास बनाने की मांग पूरी नहीं होती है, तो किसान 10 मई को धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. किसानों के आवेदन पर भीरखुर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार व पंचायत के वार्ड एक की वार्ड सदस्या डेजी कुमारी ने हस्ताक्षर कर मांग को उचित ठहराया है. किसानों ने आवेदन की प्रतिलिपि सदर एसडीएम, बीडीओ, थाना, सुलतानगंज विधायक व कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को भेजने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version