bhagalpur news, रेलवे के आइ कार्ड का फीता गले में लटकाया युवक हिरासत में

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्री पकड़ाया.

By KALI KINKER MISHRA | April 13, 2025 11:59 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर कवि गुरु एक्सप्रेस (13016 अप) से रविवार को भागलपुर स्टेशन पर एक बेटिकट यात्री पकड़ाया है. उसके गले में भारतीय रेल लिखा फीता पाया गया. जिसे रेलवे के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. युवक को एसएलआर बोगी से पकड़ा गया है. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पोस्ट में रखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक फर्जी रेलकर्मी बनकर ठगी करता होगा. वह जमुई से आसनसोल जा रहा था. युवक जमुई का ही विकास कुमार है. उसका पहनावा भी रेलवे के चालक जैसा ही था. ट्रेन सुबह 7.45 भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो युवक एसएलआर बोगी में चढ़ते देख उससे टिकट के बारे में पूछा गया, वह टिकट दिखाने में असमर्थ था. जिसकी सूचना ट्रेन के रनिंग स्टाफ को दी गयी. युवक के मोबाइल से जानकारी निकाली जा रही है. युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. रेल अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है. गले में रेलवे के आई कार्ड वाला फीता लगा युवक के पकड़ाने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी एक दूसरे से सूचना लेने में जुटे हुए हैं. स्टेशन पर पहले भी ऐसे मामले पकड़ाते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है