Bhagalpur News: बदलो सरकार, बचाओ बिहार के तहत हुई सभा

बदलो सरकार, बचाओ बिहार जन अभियान कार्यक्रम के आह्वान के साथ सीपीआइएम की ओर से रविवार को माल खानपुर के निकट माध्यमिक विद्यालय में ग्रामसभा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:51 PM

भागलपुर.

बदलो सरकार, बचाओ बिहार जन अभियान कार्यक्रम के आह्वान के साथ सीपीआइएम की ओर से रविवार को माल खानपुर के निकट माध्यमिक विद्यालय में ग्रामसभा हुई. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों एवं मजदूरों पर लगातार हमले तेज कर रही है. महंगाई की मार, बेरोजगारी सुरसा की तरह बढ़ रही है. आदिवासियों गरीबों को उसकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद यादव, अवधेश पोद्दार, बिजय पंडित, निरंजन महतो, लक्ष्मन उरांव आदि उपस्थित थे.

कार्यशाला में मशरूम उत्पादन की मिली तकनीकी जानकारी

भागलपुर. नाबार्ड के तहत दृष्टि विहार की ओर से जीविका दीदी को मशरूम उत्पादन कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को तकनीकी जानकारी दी गयी. 15 दिवसीय कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र की 45 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक से सस्ते दर पर लोन दिलाया जायेगा. आत्मनिर्भर बिहार प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जायेगा. कार्यशाला में पिंकी, पूजा, लाली, सरिता, राधा, शकुनिया, रूबी, संगीता, गुंजा, द्रोपदी, सुनीता, मीरा, बबीता आदि ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है