नवगछिया में रेल ट्रैक धंसा, कई ट्रेनें रद्द
परेशानी. पानी के रिसाव से पहले सड़क फिर रेल ट्रैक के पास हुआ धसान... गंगा नदी की बाढ़ के कारण रविवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास मदन अहिल्या कॉलेज और नवगछिया थाना के बीच रेल ट्रैक ध्वस्त हो गया. इसके बाद रेलखंड पर आवागमन ठप हो गया. नवगछिया : […]
परेशानी. पानी के रिसाव से पहले सड़क फिर रेल ट्रैक के पास हुआ धसान
गंगा नदी की बाढ़ के कारण रविवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास मदन अहिल्या कॉलेज और नवगछिया थाना के बीच रेल ट्रैक ध्वस्त हो गया. इसके बाद रेलखंड पर आवागमन ठप हो गया.
नवगछिया : आपात स्थिति में डाउन ट्रैक पर आ रही महानंदा एक्सप्रेस को नावगछिया स्टेशन से ही लौटा दिया गया. अप ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को कटारिया स्टेशन से लौटा दिया गया. कई ट्रेनों को रेड कर दिया गया और कई के मार्ग में बदलाव कर दिये गये. ट्रैक धंसने की सान की सूचना पर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एनके अग्रवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अप ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है. जल्द ही इस पर परिचालन शुरू कराया जायेगा.
रात 8:55 बजे अप ट्रैक पर राजेंद्र नगर टर्मिनल कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन कराया गया. डीआरएम ने कहा कि सोमवार तक डाउन ट्रैक पर भी परिचालन शुरू हो सकता है. इसके लिए काम चल रहा है. ट्रैक धंसने की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन खुद बचाव कार्य में जुट गये थे. इधर नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों का बुरा हाल रहा.
ट्रैक के दोनों ओर था पानी दबाव : रेल ट्रैक के दोनों ओर बाढ़ के पानी का भारी दबाव था. इस कारण रविवार को दोपहर दो बजे नावगछिया थाना की ओर रिसाव शुरू हो गया. पूर्वी केबिन से मालगोदाम जाने वाली रेलवे की सड़क में धंसान हो गया. इस कारण अप और डाउन ट्रैक पर पटरी के नीचे से मिट्टी कट गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नवगछिया स्टेशन अधीक्षक को दी. स्टेशन अधीक्षक ने ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन रोक दिया. इसके बाद मौके पहुंचे पदाधिकारियों ने तात्कालिक स्तर से बचाव कार्य शुरू कराया. फिर कुछ देर बाद एक विशेष ट्रेन से स्थल पर बोल्डर भेजा गया और मुक्कमल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
चार दिन पहले तटबंध टूटने के बाद ट्रैक तक आया था पानी :
चार दिन पहले नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित गंगाप्रसाद तटबंध लक्ष्मीपुर के पास टूट जाने से बाढ़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग के भंवरा होते हुए रेल लाइन तक आ पहुंचा. दो दिनों से रेलवे लाइन पर अत्यधिक दबाव था. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत थी कि समय से धंसान और पानी के रिसाव की सूचना रेल प्रशासन को दी गयी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
