bhagalpur news. अपर रोड में ट्रक की टक्कर से बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ता रहे दिनभर परेशान

अपर रोड इलाके में गुरुवार की देर रात ट्रक की टक्कर से बिजली पोल व तार टूट गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई

By ATUL KUMAR | January 10, 2026 12:50 AM

अपर रोड इलाके में गुरुवार की देर रात ट्रक की टक्कर से बिजली पोल व तार टूट गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. अचानक बिजली गुल होने से अपर रोड के सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं. जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11:45 बजे हुई. इसके बाद बिजली विभाग की ओर से मरम्मत कार्य कराया गया, जिसके लगभग 15 घंटे बाद शुक्रवार को अपराह्न 3:40 बजे बिजली बहाल की गई. हालांकि, बिजली आने के बाद भी लो और हाई वोल्टेज की समस्या बनी रही. बार-बार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण उपभोक्ताओं को घरेलू कार्य, पेयजल संग्रह और अन्य जरूरी कामों में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपर रोड का इलाका संकरा है और रात के समय तेज रफ्तार से गुजरने वाले ट्रकों के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इधर, बिजली विभाग के शहरी जेई अरविंद कुमार ने बताया कि लो-हाई वोल्टेज की समस्या को लेकर मिस्त्री को आवश्यक निर्देश दिए गए थे और देर शाम तक समस्या का समाधान कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है