bhagalpur news. भवानीपुर में कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का गठित पुलिस टीम द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है

By ATUL KUMAR | January 10, 2026 12:49 AM

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का गठित पुलिस टीम द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद की है. शुक्रवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 30 दिसंबर की संध्या भवानीपुर थाना के सौरकाही रोड स्थित बड़ी नहर पुल पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गर्म कपड़ा व्यवसायी के टोटो को जबरन रोककर हथियार के बल पर एक मोबाइल एवं नकद 16 हजार रुपये लूट लिये थे. इस संबंध में भावानीपुर थाना की पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर जांच शुरू की गयी. वहीं धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में लूटी गयी मोबाइल के साथ घटना में संलिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टोला वार्ड एक निवासी सूरज कुमार के रूप में की गयी है. वह वर्तमान में अपने ससुराल पूर्णिया के भवानीपुर थाना के गोरियारी टोला वार्ड चार में रह रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है