bhagalpur news. गंगाजल लिफ्ट योजना: कमरगंज में काम शुरू करने पर किसानों का विरोध

बांका के बडुआ और मुंगेर के खड़गपुर जलाशय तक गंगा के अधिशेष जल को पहुंचाने वाली गंगाजल लिफ्ट मेगा परियोजना के तहत कमरगंज के पास इंटवेल निर्माण प्रस्तावित है

By ATUL KUMAR | January 10, 2026 12:39 AM

बांका के बडुआ और मुंगेर के खड़गपुर जलाशय तक गंगा के अधिशेष जल को पहुंचाने वाली गंगाजल लिफ्ट मेगा परियोजना के तहत कमरगंज के पास इंटवेल निर्माण प्रस्तावित है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, लेकिन इसके पूर्व कार्य शुरू करने से किसानों के विरोध के कारण परियोजना की शुरुआत अटक गई है. एजेंसी द्वारा स्थल पर मिट्टी डालकर लेवलिंग कार्य शुरू करने की तैयारी की गई थी, जिसे किसानों ने रोक दिया. किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब तक भूमि अधिग्रहण की नोटिस और मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक किसी भी तरह का काम नहीं होने दिया जाएगा. पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि एजेंसी अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता हुई, लेकिन किसान अपनी मांग पर अडिग हैं. बताया कि किसान जब तक नोटिस और मुआवजा की राशि नहीं मिल जाती है, तब तक काम नहीं करने देने को लेकर अडिग हैं. वहीं कंपनी के सहायक मैनेजर ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, नोटिस चिपकाया जा चुका है और जल्द ही मुआवजा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके पूर्व उन्होंने केवल प्रारंभिक स्तर पर मिट्टी लेवलिंग की अनुमति मांगी, लेकिन किसान सहमत नहीं हुए. कंपनी प्रबंधन के अनुसार बांका जिले में पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है और परियोजना को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है. कमरगंज स्थल पर भारी मशीनें भी पहुंच चुकी है, लेकिन विरोध के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. किसान से प्रारंभिक कार्य किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है. जिससे काम तेज गति से किया जा सके. बताया कि नोटिस व अन्य चीजे जल्द हो जायेगी. मैनेजर ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर काम शुरू कराया जाएगा. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि यह 1804.44 करोड़ रुपये की लागत वाली ड्रीम परियोजना है. इसके तहत सुलतानगंज में गंगा से पानी उठाने के लिए इंटवेल सह पंप हाउस बनेगा, जहां से 70 किमी पाइप बिछाकर लगभग 55 मिलियन घनमीटर पानी 31.81 किमी लंबे चैनल के माध्यम से जलाशयों तक पहुंचाया जाएगा. इससे सुलतानगंज दक्षिणी क्षेत्र, तारापुर, अमरपुर, बेलहर और बांका विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा. फिलहाल किसान नोटिस और मुआवजा की प्रतीक्षा में हैं, जबकि एजेंसी जल्द समाधान कर कार्य शुरू कराने की बात कह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है