bhagalpur news. नवगछिया में आर्ट एंड कल्चर क्लस्टर स्थापित करने की मांग की

भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव को ज्ञापन

By ATUL KUMAR | January 10, 2026 12:45 AM

भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव को ज्ञापन देकर नवगछिया में स्थायी आर्ट एंड कल्चर प्लेटफॉर्म/क्लस्टर तथा कला एवं संस्कृति प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि भागलपुर जिले के गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित दियारा क्षेत्र, विशेषकर नवगछिया एवं इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बच्चों एवं युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति गहरी रुचि एवं उल्लेखनीय प्रतिभा विद्यमान है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे और युवा हैं, जो चित्रकला, लोककला, संगीत, नृत्य, नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

कहा कि वर्तमान में कला एवं संस्कृति से संबंधित अधिकांश गतिविधियां और प्रशिक्षण सुविधाए भागलपुर जैसे बड़े शहरों तक ही सीमित हैं. इसके कारण नवगछिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे और युवा इन अवसरों से वंचित रह जाते हैं. कहा कि इस पहल से न केवल बच्चों और युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा का विकास होगा, बल्कि वे कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है