नाचे कांवरिया, बाबा नगरिया

सुलतानगंज : आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच के नि:शुल्क सेवा शिविर में नौगांव कांवर संघ,असाम के द्वारा गुरुवार देर शाम भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.जागरण में भोले बाबा के गीतों पर कांवरिया भाव-विभोर होकर नाचने लगे. गायिका अमृता श्री ने जय बाबा भोलेनाथ..... .गीत प्रस्तुति की. गोरखपुर के गायक शिवानंद चंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 6:02 AM

सुलतानगंज : आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच के नि:शुल्क सेवा शिविर में नौगांव कांवर संघ,असाम के द्वारा गुरुवार देर शाम भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.जागरण में भोले बाबा के गीतों पर कांवरिया भाव-विभोर होकर नाचने लगे. गायिका अमृता श्री ने जय बाबा भोलेनाथ..

.गीत प्रस्तुति की. गोरखपुर के गायक शिवानंद चंचल ने नाचे कांवरिया, बाबा नगरिया गीत की प्रस्तुति पर सभी झूमने को विवश हो गये. कांवरिया संघ के अध्यक्ष पवन आलमपुरिया ने बताया कि कांवर संघ का यह 11 वां साल है. सुलतानगंज से देवघर के बीच पांच स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था है. प्रत्येक ठहराव स्थल पर कांवरिया संघ शिव जी का अभिषेक करेंगे. 130 कांवरियों का जत्था शुक्रवार को गंगा जल भर कर देवघर के लिए रवाना होंगे. आयोजन में युवा मंच के सुनील रामुका, पवन केसान, विपीन मुरारका, राजेश रामुका सहित मंच के कई सदस्य उपस्थित थे.