एसएसपी विकास वैभव का पुतला जलाया

भागलपुर. एनएसयूआइ के जिला इकाई भागलपुर ने बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में बुधवार की शाम एसएसपी विकास वैभव का पुतला जलाया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि एनएसयूआइ के मिड डे मिल में किये गये आंदोलन पर जांच करने का आग्रह किया था, लेकिन एसएसपी पूर्वाग्रह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:05 PM

भागलपुर. एनएसयूआइ के जिला इकाई भागलपुर ने बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में बुधवार की शाम एसएसपी विकास वैभव का पुतला जलाया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि एनएसयूआइ के मिड डे मिल में किये गये आंदोलन पर जांच करने का आग्रह किया था, लेकिन एसएसपी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अध्यक्ष पर गांधी मैदान थाना में एफआइआर दर्ज करा दिया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या है. उन्होंने कहा कि विकास वैभव ने लालू यादव व नीतीश कुमार के इशारे पर अशोक चौधरी को फंसाया ही नहीं, बल्कि बिहार कांग्रेस को अपमानित किया है. लालू यादव और नीतीश कुमार गंठबंधन धर्म का पालन करे, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर विरोध करेंगे.