विक्रमशिला एक्स से आठवीं कक्षा का छात्र लापता
तसवीर : सिटी में एक नंबर- दोस्त के साथ दिल्ली जा रहा था निरंजन – कानपुर के बाद ट्रेन से हो गया लापता- 11 मई की घटना, जीआरपी को दी सूचनासंवाददाता, भागलपुरदिल्ली जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता छात्र का नाम निरंजन कुमार (15), […]
तसवीर : सिटी में एक नंबर- दोस्त के साथ दिल्ली जा रहा था निरंजन – कानपुर के बाद ट्रेन से हो गया लापता- 11 मई की घटना, जीआरपी को दी सूचनासंवाददाता, भागलपुरदिल्ली जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता छात्र का नाम निरंजन कुमार (15), पिता गोपाल दास है, जो गोराडीह थाना क्षेत्र के बसेठा गांव का रहनेवाला है. निरंजन मध्य विद्यालय कोतवाली (रजौन, बांका) में आठवी कक्षा में पढ़ता है. 11 मई को निरंजन अपने दोस्त बसेठा गांव निवासी विक्को दास के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था, इस दौरान वह लापता हो गया. विक्को की मां दिल्ली में किसी कंपनी में काम करती है. विक्को अपनी मां से मिलने जा रहा था, तो उसने निरंजन को भी साथ ले लिया. घटना की मौखिक जानकारी परिजनों ने भागलपुर जीआरपी को दी है. निरंजन के पिता गोपाल दास रिक्शा चालक हैं. परिजनों ने बताया कि पटना तक निरंजन से बात हुई थी. इसके बाद 12 मई की शाम को विक्को ने फोन कर बताया कि निरंजन कानपुर के बाद से ट्रेन से कहीं लापता हो गया है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. मामला कानपुर का होने के कारण भागलपुर जीआरपी रिपोर्ट दर्ज करने में आना-कानी कर रही है.
