bhagalpur news. 18 पदक, 61 खिलाड़ी और 70 मीटर पर लक्ष्य

भागलपुर की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड में रविवार से शुरू होगी

By ATUL KUMAR | May 4, 2025 12:50 AM

भागलपुर

भागलपुर की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड में रविवार से शुरू होगी. आयोजन सात मई तक चलेगा. खेल मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. देश भर से नेशनल व इंटरनेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले चुके सितारे खेल मैदान पर जुटेंगे. कुल 18 पदक को जीतने के लिए 61 खिलाड़ी 70 मीटर लक्ष्य को भेदने के लिए तैयार है. खेल मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दूसरी तरफ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को लेकर जिले के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है. प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, आध्रप्रदेश, तमिलनाडू, केरल, शिलांग सहित अन्य राज्यों से अंडर-18 वर्ग के तहत पुरुष व महिला की टीम कोच व मैनेजर के साथ भागलपुर आ चुकी है.

दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला आज

जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि चार मई को दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला होगा. इसमें रिकर्व व कंपाउंड ओपन स्पर्द्धा होंगे. इसमें तीन मिनट में छह तीर खिलाड़ियों को चलाना है. दोनों ग्रुप के खिलाड़ियों को कंपाउंड में 50 मीटर व रिकर्व के तहत 70 मीटर टारगेट पर निशाना लगाना है. एक सेट में दोनों वर्ग के 61 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. दो सेट में मुकाबला होगा. इसमें दोनों सेट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे. फिर नॉकआउट के तहत उन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर सेमीफाइनल व फाइनल खेलेंगे.

प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए चयनित

चंदन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से छह, भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छह खिलाड़ी, स्टेट कोटा से एक, दो वाइल्ड कार्ड से व एक सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है.

व्यवस्था से खिलाड़ी, कोच व अभिभावक खुश

फोटो – मनोज जी

– महिला खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर की प्रशंसा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

दूसरे राज्यों से आयो खिलाड़ी व्यवस्था को देखकर गदगद है. खिलाड़ी, कोच व अभिभावकों में खुशी है. खासकर तौर पर महिला खिलाड़ी ने सुरक्षा को लेकर प्रशंसा की है. कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तीरंदाजी के लिए तैयार ग्राउंड की तारीफ की. इतना बड़ा ग्राउंड कहीं नहीं दिखा. अब उनलोगों का केवल पदक जीतना ही टारगेट है. खिलाड़ी व कोच ने कहा कि बिहार में खेल को लेकर चीजें बदली है. खेल को बढ़ावा देने के लिए अब यहां जोर दिया जा रहा है.

खिलाड़ी, कोच व अभिभावकों ने कहा –

भागलपुर आकर अच्छा लगा रहा

व्यवस्था बहुत बेहतर है. भागलपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. तीन-चार साल की उम्र में अपने अभिभावक के साथ भागलपुर आये थे. इसके बाद यूपी में बस गये. तीरंदाजी प्रतियोगिता में नेशनल गेम्स 2015 में कांस्य पदक जीता था. एनआइएस कोच बने.

लक्ष्मी सिंह, कोच मध्य प्रदेश टीम

ग्राउंड बहुत बेहतर ढंग से तैयार किया गया

दूसरे राज्यों में भी तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने गये हैं. वहां की तुलना में सैंडिस कंपाउंड का ग्राउंड बहुत बढ़िया तैयार किया है. खिलाड़ियों को बहुत पंसद आ रहा है. आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी है.

जय प्रकाश, कोच बिहार तीरंदाजी टीम

तीरंदाजी से जुड़े रह नये खिलाड़ी

तीरंदाजी खेल में पहले की तुलना में अब ज्यादा खिलाड़ी जुड़ने लगे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है. यहां मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी को खेलो इंडिया की तरफ से हर माह प्रोत्साहन राशि के रूप में दस हजार मिलेंगे.

कुलवीर सिंह, कोच चंडीगढ़.

सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था –

महिला खिलाड़ी को लेकर सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा में लगे पदाधिकारी महिला खिलाड़ियों पर खास नजर रख रहे हैं. दिल्ली टीम से बेटी भाग लेने आयी है. भागलपुर आकर काफी अच्छा लग रहा है.

प्रीति, अभिभावक दिल्ली

नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है. प्रतियोगिता को लेकर की गयी व्यवस्था से काफी प्रभावित हूं.

पूजा पिल्लई, खिलाड़ी तमिलनाडु

पहली बार भागलपुर आये हैं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. खासकर प्रतियोगिता स्थल पर जो व्यवस्था की गयी है. सराहनीय है. खिलाड़ियों का खास ध्यान रखा जा रहा है.

स्मरण, खिलाड़ी आंध्र प्रदेश

इंटरनेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ताइवान खेलने गये थे. वहां से पदक जीत का आये थे. अब भागलपुर में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है.

मदाला सूर्यहंसनी, खिलाड़ी आंधप्रदेश

आयोजन समिति ने बेहतर व्यवस्था की है. सभी संतुष्ट है. समिति के पदाधिकारी खिलाड़ियों, कोच का खास घ्यान रख रहे हैं. ग्राउंड भी काफी बढ़िया तैयार किया गया है.

कल्पना तोमर, कोच दिल्ली टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है