bhagalpur crime. नाथनगर इलाके में बगीचे से 166 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

नाथनगर से 166 किलो गांजा बरामद.

By KALI KINKER MISHRA | April 27, 2025 9:57 PM

– बेलखोरिया पंचायत स्थित बगीचा से हुई बरामदगी, सिटी एसपी ने कहा-तस्करों की हो रही है तलाश

फोटो

प्रतिनिधि, नाथनगर

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र में गांजे की तस्करी चरम पर था. इसका खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है. शनिवार देर रात छापेमारी अभियान चलाकर बेलखोरिया पंचायत स्थित बगीचा से प्लास्टिक पैकेट में 166 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ एक भी तस्कर नहीं लगा है. तस्करी में इमरान का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने इमरान की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त किया है. रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मधुसूदनपुर थाना में प्रेस कांन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को गांजा की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बादटीम का गठन कर बगीचा में ऑपरेशन चलाया गया. वहां एक नयी लावारिश बाइक भी बरामद हुई. यह कार्रवाई भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर और तकनीकी अनुसंधान के जरिए भागलपुर के एक बड़े तस्कर का गांजा होने की बात सामने आई है. डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सफदर अली को जल्द तस्कर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही उसे पकडा जाएगा. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

जिस जगह से गांजा की बरामदगी हुई रात वह इलाका काफी सुनसान रहता है. रोशनी का नामोनिशान नहीं रहता है. थानाध्यक्ष सफदर अली की अगुआई में पुलिस टीम ने सधे कदमों से सर्च अभियान चलाया. पुलिस हर खतरे से निपटने के लिए तैयार थी. आशंका जतायी गयी है कि यहां भागलपुर ही नहीं आसपास के जिलों में भी गांजे की तस्करी होती होगी. हालांकि, इसका खुलासा तस्करों की गिरफ्तार के बाद ही हो सकेगी.

छह टन भांग पकड़ाया था

इससे पहले अगस्त 2024 को नाथनगर थानाक्षेत्र के माधोपुर निवासी फूलन शर्मा कि हत्या मामले के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जब नाथनगर पुलिस उसके घर पहुंची तो भारी मात्रा भांग की बरामदगी हुई थी. मुख्य आरोपित मिथुन मंडल के घर से 6 टन भांग की बरमदगी हुई थी. भांग, पैकिंग की चार मशीन भी बरामद हुआ था. खास बात यह है कि इलाके में भांग के बाद गांजे की बड़ी खेप की बरामदगी से जाहिर है क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है