bhagalpur news. अलग-अलग मामलों में 11 लोग गिरफ्तार, 169 वारंट का निष्पादन

भागलपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है

By ATUL KUMAR | May 7, 2025 1:37 AM

भागलपुर.

भागलपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शराब सेवन में पांच और शराब के साथ दो अभियुक्त शामिल हैं. इसके अलावा अन्य मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दो अभियुक्तों की भी पुष्टि की गयी है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 169 वारंटों का निष्पादन किया गया. वहीं आठ कुर्की मामलों में कार्रवाई हुई. चोरी व आर्म्स एक्ट के मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन जांच अभियान के तहत कुल 548 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 71 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया. पुलिस ने चारपहिया वाहन समेत अन्य सामग्री भी जब्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है