सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम, जनाजे में उमड़ी भीड़
धनहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी.
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सज्जाद गद्दी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम वह किसी कार्य से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल सज्जाद गद्दी को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहवा ले गयी. जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परंतु दुर्भाग्यवश जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की सांसें थम गयी. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों के अलावा भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. सज्जाद गद्दी परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य था. ऐसे में उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शनिवार को मृतक का जनाजा निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और आसपास के लोग शामिल हुए. जनाजे में हर आंख नम थी और माहौल गमगीन बना रहा. गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन की पहचान कर दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
