बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती में जुटें कार्यकर्ता

शुक्रवार को नरकटियागंज विधानसभा में संयुक्त मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:53 PM

नरकटियागंज. शुक्रवार को नरकटियागंज विधानसभा में संयुक्त मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंजन ओझा और संचालन पवन वर्मा ने की. इससे पहले डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि सह भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के लगातार बिहार दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दो गुणा बढ़ गया है. बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. एनडीए हर हाल में 225 के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. कहा कि आगामी एक जून से 10 जून तक बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों का सत्यापन किया जाना है. ताकि सभी बूथों के कार्यकर्ता सक्रिय हो सके. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ जीतो चुनाव जीतों के नारा को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके. इस कार्य को युद्धस्तर पर करना है. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जो 225 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, उसे पाया जा सके. बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदनमोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, जिला मंत्री रेणु देवी ने संबोधित किया. भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया सभी मंडलों में पार्टी के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. इस दौरान आम लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बैठक में मंडल अध्यक्ष महेश साह, बल्लु तिवारी, कुमारी किरण, राकेश पटेल, धर्मेंद्र राय, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, मुकेश कुमार, नीतेश पासवान, प्रमोद तिवारी, भाष्कर मिश्र, समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है