Bettiah:पारिवारिक कलह से तंग आ कर महिला ने खाया कीटनाशक

पारिवारिक कलह से तंग आ कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के नियत से कीटनाशक खा लिया.

By RANJEET THAKUR | August 10, 2025 9:36 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी थारू टोला निवासी 30 वर्षीय महिला धनमाया देवी पति हेम नारायण महतो ने पारिवारिक कलह से तंग आ कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के नियत से कीटनाशक खा लिया. प्राप्त सूचना के अनुसार किसी बात को ले कर पति पत्नी से बाद विवाद हो गया.बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी धन माया ने कीटनाशक खा लिया. तबीयत बिगड़ती देख परिवार के लोगों द्वारा उपचार के लिए वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां मौके पर मौजूद डॉ. विकास कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया.स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.इस बाबत डॉ. विकास कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उक्त महिला जो कीटनाशक का सेवन की थी अस्पताल में लाया गया था.प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है