शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 76.5 हजार रुपये की कर ली निकासी

नगर में शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 76.5 हजार रुपये की निकासी कर ली है. घटना गत 16 अगस्त के शाम की है.

By SATISH KUMAR | August 19, 2025 6:30 PM

चनपटिया. नगर में शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 76.5 हजार रुपये की निकासी कर ली है. घटना गत 16 अगस्त के शाम की है. मामले में पीड़ित साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी प्रमोद चौबे ने चनपटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि एटीएम फ्रॉड से जुड़े इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चनपटिया नगर के बस स्टैंड चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर वह गया था. जहां पीछे खड़े एक व्यक्ति से उन्होंने रुपए निकासी के लिए मदद मांगी. पिन डालने के बाद उन्होंने यह कहकर एटीएम कार्ड वापस कर दिया कि रुपए की निकासी नहीं हो रही है. इसी दौरान मौका पाकर उसने बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एटीएम कार्ड बदलकर उसी रंग का दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया. थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 76.5 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया. मैसेज देखते ही उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने एटीएम के आसपास शातिर की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला. दूसरे दिन उन्होंने चनपटिया थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है