आग से जंगल को आग से बचाएगा वाटर जेट मशीन

वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गर्मी के दिनों में लगने वाली अनापेक्षित आग से जंगल और वन्यजीवों को बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह सजग नजर आ रहा है.

By SATISH KUMAR | March 24, 2025 9:02 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गर्मी के दिनों में लगने वाली अनापेक्षित आग से जंगल और वन्यजीवों को बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह सजग नजर आ रहा है. वन विभाग के पास वन में लगे आग की रोकथाम के लिए वाटर जेट मशीन की उपलब्धता विभाग द्वारा कराई गयी है. जो मिनी फायर टेंडर की तरह काम करता है. इसमें एक वाटर टैंक भी लगा होता है. जिससे पानी पंप की सहायता से हाई प्रेशर पर डिस्चार्ज होता है और पानी की तेज बौछार से आग बुझाने में सहायता मिलती है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन प्रशासन वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता मानता है. नई तकनीक से निर्मित इस मशीन के उपलब्ध हो जाने से वन क्षेत्र में गर्मी के मौसम में लगने वाली आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है