Viral Video: प्रशांत किशोर की सभा से कुर्सी फेंकते निकल गए मनीष कश्यप, इस बात पर हुई तनातनी
Viral video: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप चनपटिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी छोड़कर जन सुराज पार्टी में चले गए, लेकिन टिकट की रेस में राज किशोर चौधरी के साथ चल रही उनकी तकरार प्रशांत किशोर की सभा से पहले सामने आ गई.
Viral video: बेतिया. चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप 2025 में जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. भाजपा छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए कश्यप की टिकट को लेकर राज किशोर चौधरी से तकरार चल रही है, जो पिछले दिनों (गुरुवार को) प्रशांत किशोर की जनसभा से पहले खुलकर सामने आ गई1 सभा के पंडाल में पोस्टर लगाने को लेकर मनीष के भाई करण कश्यप और चौधरी के समर्थकों में बहस हाथापाई में बदल गई. इससे गुस्साए मनीष कश्यप का पंडाल से कुर्सी फेंककर तमतमाते हुए निकल गये. मनीष को सभा स्थल से निकलते हुए एक वायरल वीडियो में देखे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रभात खबर ऐसी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
पोस्टर लगाने को लेकर हुई हाथापाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चनपटिया के कुड़ियाकोठी खेल मैदान में प्रशांत किशोर की जनसभा हुई थी. प्रशांत किशोर की सभा वाली जगह पर राज किशोर चौधरी का बैनर-पोस्टर लगाया जा रहा था. मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप भी समर्थकों के साथ सभा स्थल के पास बैनर-पोस्टर लगाने पहुंचे. राज किशोर चौधरी के समर्थकों ने करण को बैनर लगाने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों के समर्थक भिड़ गए. वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव करके दोनों को अलग कर दिया.
प्रशांत किशोर के साथ मंच पर दिखे दोनों नेता
इस बात की खबर मिलने पर मनीष कश्यप भी वहां पहुंच गए और अपने समर्थकों को पोस्टर लगाने को कहा. इसके बाद राज किशोर चौधरी के समर्थकों और कश्यप के बीच कहासुनी होने लगी. तब मनीष कश्यप गुस्से से तिलमिलाते हुए कुर्सी फेंक सभा स्थल से निकले और गाड़ी में बैठकर चले गए. उसके बाद करण कश्यप भी चले गए. हालांकि दोपहर बाद जब प्रशांत किशोर की सभा हुई तो मंच पर मनीष कश्यप नजर आए और भाषण भी किया.
