महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सिपाही को लाइन हाजिर

कुमारबाग थाना क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. जिसमें एक सिपाही किसी महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:17 PM

चनपटिया. कुमारबाग थाना क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. जिसमें एक सिपाही किसी महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में बेतिया पुलिस की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि वीडियो की जांच के उपरांत ये तथ्य सामने आया है कि घटना दिनांक 16 मार्च 2025 का है और घटनास्थल कुमारबाग थाना अंतर्गत तिरहुतिया चौक है. जानकारी के अनुसार डायल-112 की गाड़ी को सूचना मिली थी कि भुवाली और देवेंद्र साह के बीच भू विवाद को लेकर मारपीट की जा रही है. डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी कुमारबाग थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस बल द्वारा तत्काल विधि व्यवस्था को लेकर दोनों ही पक्षकारों को थाना ले जाने का प्रयास किया गया. वहां उपस्थित परिवार के लोगों द्वारा पक्षकारों को थाना ले जाने का विरोध किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस के कार्य में लगातार अवरोध करने पर सिपाही वेदप्रकाश द्वारा वहां उपस्थित एक महिला को थप्पड़ मार दिया गया. अब इस मामले के एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कार्रवाई करते हुए. तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही वेदप्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि इस मामले की जांच जारी है, ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में एसपी के स्तर से जांच जारी है. यदि इस मामले में यदि कुछ और पुलिसकर्मी यदि दोषी पाये गये तो उन पर भी कार्रवाई संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है