अनुमंडलीय अस्पताल में अवैध वसूली का वीडियो वॉयरल, जांच के निर्देश

अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है.

By SATISH KUMAR | August 19, 2025 6:23 PM

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. वीडियो में मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल के नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर अवैध उगाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.बताया जा रहा है कि लेबर वार्ड में भर्ती प्रसूताओं के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि नर्सों ने नवजात शिशु का नाड़ काटने तक के लिए रुपए वसूले. इतना ही नहीं, मरीजों ने यह भी शिकायत की कि अस्पताल प्रशासन की ओर से बेड पर चादर तक उपलब्ध नहीं कराई गई.हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जाएगी और यदि कोई चिकित्साकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है