आवास सहायक के पिटाई का वीडियो वायरल
इंदिरा आवास में नाम जोड़ने को लेकर बखरिया पंचायत के इंदिरा आवास सहायक चंदन कुमार वसु की मंगलवार शाम जमकर पिटाई हुई.
मझौलिया. इंदिरा आवास में नाम जोड़ने को लेकर बखरिया पंचायत के इंदिरा आवास सहायक चंदन कुमार वसु की मंगलवार शाम जमकर पिटाई हुई. आरोप है कि मुखिया पति एकबालिराम और उनके बेटे ने मारपीट की. कपड़े भी फाड़ दिए. गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध किया. पुलिस मौके पर पहुंची और इंदिरा आवास सहायक को थाने ले गई. बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर चंदन कुमार वसु ने बीडीओ को सूचना दी है. उन्होंने बताया कि वह गरीब परिवारों की सूची तैयार कर रहे थे. इसी दौरान मुखिया पति और उनके बेटे ने आकर कहा कि इस वार्ड के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया, फिर भी उनके नाम क्यों जोड़े जा रहे हैं. इसी बात पर विवाद हुआ और मारपीट हो गई. मुखिया पति एकबालिराम ने कहा कि ग्रामीणों ने इंदिरा आवास सहायक पर लाभार्थियों से एक से पांच हजार रुपए तक की अवैध वसूली का आरोप लगाया था. इसी को लेकर पूछताछ की गई, जिससे विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला को सुलझा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
