वन भूमि अतिक्रमण को वन विभाग व वाल्मीकिनगर पुलिस ने रोका, कुदाल व छड़ का कॉलम जब्त

वीटीआर वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र के नजदीक वन भूमि पर अतिक्रमण का खेल वाल्मीकिनगर क्षेत्र में लंबे समय से जारी है.

By SATISH KUMAR | March 26, 2025 8:51 PM

वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र के नजदीक वन भूमि पर अतिक्रमण का खेल वाल्मीकिनगर क्षेत्र में लंबे समय से जारी है. मुख्य सड़क पर वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर घर व दुकान बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में बुधवार को नवका टोला भरियानी मुख्य मार्ग में वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने की सूचना पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन और वाल्मीकिनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण को रोकते हुए घटनास्थल से कुदाल और छड़ का कॉलम (जो बीम ढलाई में प्रयुक्त होता है) को जब्त कर लिया है. इस बाबत वाल्मीकिनगर ने बताया कि नवका टोला निवासी जय चंदन कुशवाहा द्वारा वन भूमि का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था. जिस पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लगा दिया गया है और वन्यजीवों के अधिवास को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुअनि आशीष रंजन सिंह, वनपाल, वनरक्षी, महिला वनरक्षी के अलावा अन्य वनकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है