Bihar News: वर्चस्व की जंग में खत्म हुई बाघिन की जिंदगी, वन विभाग ने शुरू की जांच

Bihar News: नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गोपी बस्ती गांव के पास एक बाघिन का शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. सिर और गले पर गहरे घाव से पता चला है कि वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे बाघ के हमले से उसकी मौत हुई.

By Paritosh Shahi | August 10, 2025 3:31 PM

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे नेपाल के गोपी बस्ती गांव के समीप रविवार को एक बाघिन का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों के लोग डर गए. गोपी वस्ती गांव के लोगों ने इसकी सूचना नेपाली वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही नेपाल के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए. बाघिन के सर पर लगे चोट और स्थिती देखकर बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर दो बाघ-बाघिन की भिड़ंत हुई जिसमें एक बाघिन की मौत हो गई.

बाघिन की शव

दूसरे बाघ से संघर्ष में मौत होने की आशंका

डीएफओ विकास अलावत ने बताया कि भारतीय वन क्षेत्र से सटे नेपाल मे मृत बाघिन की सूचना मिली है. घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजी जा रही है. बाघिन की शव की पहचान की जा रही है. बहरहाल बाघिन के सर और गला पर लगा गंभीर चोट और जगह-जगह नाखून और दांत के गहरे जख्म थे. इससे माना जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में एक अन्य बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली.

संभावना है कि दूसरा बाघ भी घायल हुआ हो. उसकी तलाश के लिए नेपाली वन क्षेत्र के विशेष निगरानी दल को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. बाघिन की शव को पोस्टमार्टम हेतु विरगंज नेपाल भेज दिया गया है‌. इधर घटना को लेकर मंगुराहा वन क्षेत्र से सटे धुमाटांड़ जसौली, पचरौता, हरदिया, जिंगना, सिसवा, मानपुर आदि गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट