हरनाटांड़ से दोन जाते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पहाड़ी नदी में पलटा, जेसीबी से निकाला गया दोनों ट्रैक्टर
इंडो-नेपाल सहित हरनाटांड़ सहित समूचे थरुहट क्षेत्र में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश से पहाड़ी नदियां में जल स्तर बढ गयी.
हरनाटांड़. इंडो-नेपाल सहित हरनाटांड़ सहित समूचे थरुहट क्षेत्र में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश से पहाड़ी नदियां में जल स्तर बढ गयी. हरहा नदी में बाढ़ आने से दोन से हरनाटांड़ तक आवागमन बाधित हो गया. इस बारिश से एक ओर जहां गर्मी से निजात मिली. वही क्षेत्र की मनोर, कोशिल, भपसा, झिकरी व हरहा पहाड़ी नदी के साथ विभिन्न बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया. जंगल से होकर गांवों के अगल -गल से गुजरने वाली इन बरसाती पहाड़ी नदियों में बाढ़ आने से ग्रामीणों का एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन तत्काल ठप होने लगा है. सबसे अधिक परेशानी दोन क्षेत्र के लोगों को हुई. वनों की गोद में बसे दोन क्षेत्र के लोगों को हरनाटांड़ आने जाने में 22 पहाड़ी नदियों से होकर गुजरना पड़ता है. जहां इस वक्त बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. रामनगर प्रखंड के अंतर्गत बनकाटवा कर्महिया पंचायत के बनकटवा गांव कन्हैया महतो का ट्रैक्टर-ट्रॉली हरहा नदी पार करते हुए तेज धार में फंस गया. वही नौरंगिया गोबरहिया पंचायत बनकटवा गांव के ट्रैक्टर सुभाष महतो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खींचने गया था. लेकिन पहाड़ी नदी की जलस्तर अधिक व तेज धार के कारण पहाड़ी नदी बहा ले गया. बताया जा रहा है कि बनकटवा गांव निवासी कन्हैया महतो का ट्रैक्टर हरनाटांड़ बाजार में लोगों को लेकर आया था. हरनाटांड़ से देर शाम को दोन लिए जा रहा था. ट्रैक्टर तेज धार में फंस गया और पलट गया. ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाकर ऊंचे स्थान में गया. ट्रैक्टर खींचने के लिए दूसरा ट्रैक्टर को दोन से बुलाया गया. वही गर्दी दोन निवासी सुभाष महतो ट्रैक्टर खींचने के लिए आया और ट्रैक्टर खींचते हुए पहाड़ी नदी का पानी अधिक दबाव बना तो वह भी पलट गया और केवल चक्का ही दिखाई दे रहा था. पानी कम होने के पर किसी तरह से लोग जुट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाले और फिर हरनाटांड़ बाजार में मिस्त्री के यहां लाए. भारतीय थारू कल्याण महासंघ तपा दोन अध्यक्ष राजधारी महतो सचिव महेंद्र महतो समाजसेवी बृज किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पहली बारिश का पहला बाढ था. जंगल के आठवीं पानी में दोनों ट्रैक्टर को पहाड़ी नदी बहा ले गया. पानी का धार इतना तेज था कि दोनों ट्रैक्टर को साइड कर दिया. वही जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को निकाला गया है. बृज किशोर प्रसाद ने बताया कि इन साल पहले पानी में यह पहली घटना हुआ है और हम लोग के यहां कोई मरीज सीरियस हो जाए उसके लिए हरनाटांड़ आने के लिए कोई सुविधा नहीं है. ज्यादा पानी हो जाने के कारण हरनाटांड़ जाने में मुश्किल हो जाता है. मुख्यालय से दोन इलाका के लिए कोई मुख सड़क नहीं है. जिससे बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. हरनाटांड़ और रामनगर जाने के लिए बरसात के दिनों में केवल ट्रैक्टर ही सवारी होती है. उसी से हम लोग बाजार जाते हैं. इस साल दोन में पहली बारिश में पहाड़ी नदी उफान पर है. सचिव महेंद्र महतो ने बताया कि जेसीबी और ग्रामीणों को सहयोग से किसी तरह दोनों ट्रैक्टर को सुरक्षित निकाला गया. बहुत ही मशक्कत के बाद ही दोनों ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकला गया. मौके पर धर्मेंद्र महतो, चंदन महतो, राम विनय काजी, अजय कुमार, साहब यादव, अजय शर्मा, जनार्दन शर्मा, विश्व मणि महतो, मोहन महतो आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
