बेतिया. इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा सुबह करीब 8:40 बजे गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास हुआ. मृतकों की पहचान नेपाल के भेड़िहारी निवासी सलमान और साठी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी आलमगीर के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर मोबाइल से रील बना रहे थे. उसी दौरान अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी बीच दूसरी पटरी पर नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही फौजी ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई. दो ट्रेनों को एक साथ आता देख दोनों घबरा गए और संतुलन बिगड़ने से अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे घटनास्थल पर पहुंच गए. कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर परिजन शवों को अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. साठी थाना स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मेमो के माध्यम से जीआरपी बेतिया को भेज दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने बताया कि मामला जानकारी में है, जांच की जा रही है. ———- बाजार में कार्य करते थे दोनों किशोर बताया जा रहा है कि आलमगीर बाजार में साइकिल की दुकान पर काम करता था, जबकि सलमान सड़क किनारे मोबाइल कवर और अन्य सामान बेचकर अपना जीवन यापन करता था. दोनों ही गरीब परिवार से थे और रोजी-रोटी के लिए मेहनत करते थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
