ई-रिक्शा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बनकट ब्रह्मस्थान के पास शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में लदे गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बेतिया. नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बनकट ब्रह्मस्थान के पास शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में लदे गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 3.748 किलो गांजा, 20,970 रुपये नकद, एक ई-रिक्शा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बगहा पुलिस जिला के रामनगर निवासी संदीप पटेल, संतोष पटेल, सुबोध यादव तथा गोपालगंज जिले के गोपालगंज सदर थाना क्षेत्र के नया टोला राजेखाड़ वार्ड नंबर नौ निवासी शंभू चौधरी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे नौतन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलपुर इलाके में गांजा की खरीद-बिक्री होने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद नौतन पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. बनकट ब्रह्मस्थान के पास ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग एक अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन जवानों ने चारों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ई-रिक्शा से गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांजा रामनगर से लाया गया था और इसकी डिलीवरी गोपालगंज के तस्कर शंभू चौधरी को दी जानी थी. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATISH KUMAR

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >