बगहा में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटे गिरफ्तार,तीन नाबालिग लड़कियां सुरक्षित बरामद

पुलिस ने मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.

बगहा. पुलिस ने मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरोह में शामिल मां और बेटे को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके कब्जे से तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया गया है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक महिला अपने बेटे के साथ तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर मानव तस्करी के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल ले जा रही है.सूचना के सत्यापन के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के प्रभारी ललन कुमार, नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार, महिला पुलिसकर्मी पुअनी रश्मि कुमारी, पुलिस पदाधिकारी कामेश कुमार एवं राजन कुमार तथा जन शक्ति फाउंडेशन के संचालक लक्ष्मी खत्री के संयुक्त नेतृत्व में नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरदिया चाती के समीप शुक्रवार छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों नाबालिग बच्चियों को बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में नियोती देवी और उसके पुत्र नागेश भुइया, दोनों निवासी अंडाल हरपुर थाना, पश्चिम वर्धमान जिला (पश्चिम बंगाल) को मौके से गिरफ्तार किया गया .पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मां-बेटा मिलकर नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इस मामले में जन शक्ति फाउंडेशन के संचालक लक्ष्मी खत्री के आवेदन पर नौरंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार तस्करों के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन, एक स्मार्टफोन और रेलवे के दो टिकट भी बरामद किए गए हैं.पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.पुलिस ने बताया कि बरामद नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित संरक्षण में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATISH KUMAR

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >