साठी. लौरिया प्रखंड के धोबनी धर्मपुर पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव के वार्ड नंबर आठ में गुरुवार की रात्रि आठ बजे लगभग अचानक आग लगने से एक सात वर्षीय बच्चा जलकर मर गया है. वहीं दो बच्चों को ग्रामीणों के अथक प्रयास से बचा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ग्रामीण प्रवेज आलम, जमील अख्तर, सब्बू आलम,जैनुल, रफी आलम ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग आठ बजे धोबनी वार्ड नंबर आठ निवासी अशरफ अली के घर में आग लगी. आग देखते देखते भयानक रूप ले लिया. फूस की झोपड़ी में बिछावन पर तीन बच्चे एक साथ सोए थे. ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो मासूम बच्चों को किसी तरह से जान जोखिम में डालकर बचाया गया. जबकि सात वर्षीय बालक आयान आलम जो कि कंबल ओढ़ कर सोया था. बुरी तरह से जलकर मर गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन छोटा बच्चा अयान आलम जिंदगी की बाजी हार गया. सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया लाल बहादुर ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बचाया गया है. वहीं बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी आग में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मुखिया द्वारा घटना की सूचना अंचल अधिकारी लौरिया, स्थानीय विधायक विनय बिहारी एवं बिजली विभाग के जेई को दे दी गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घटना का कारण बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगने से बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
