पिपरासी. मंझरिया पंचायत के सिसकारी सरेह से दियारा के तरफ तेंदुआ लौट गया है. तेंदुए के पगमार्क की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि तेंदुआ सिसकारी गांव के सरेह में आया था.लेकिन वह दियारा के तरफ लौट भी गया है. वहीं शुक्रवार को तेंदुआ का पगमार्क देख कर किसानों में दहशत फैल गई थी.जिस कारण किसान खेती कार्य छोड़ दिए थे. इससे गन्ने की छिलाई के साथ अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे थे. इसकी सूचना पर टाइगर ट्रैकर ने पगमार्क निरीक्षण किया था. उसके द्वारा किसानों को यह सूचना दी गई कि आप सभी घबराने नहीं. तेंदुआ दियारा के तरफ लौट आया है. टाइगर ट्रैकर को बताने के बावजूद भी किसान भयभीत रहें.इस कारण शनिवार को किसान समूह में खेत के तरफ आ जा रहे थे. स्थानीय सरपंच अनिरुद्ध साहनी ने बताया कि नियमित अंतराल पर तेंदुआ इस सरेह में आ जा रहे है. इस कारण किसानों में भय तो बना ही रह रहा है. कारण कि यह क्लियर नहीं है कि वह कभी भी इधर आ सकता है. सरपंच ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान न हो. वहीं टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव ने बताया कि तेंदुआ के पगमार्क की जांच दूर तक की गई. इसमें यह स्पष्ट हुआ कि वह दियारा के तरफ लौट गया है. बावजूद इसके खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों से आग्रह किया गया है कि वे लोग सरेह में जाते वक्त सावधानी बरते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
