छात्र-छात्राओं ने मांगी मां शारदे से विद्या व विवेक की कामना

बेतिया सहित आसपास के प्रखंडों में शहर से गांव तक शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई.

प्रभात खबर टोली, बेतिया बेतिया सहित आसपास के प्रखंडों में शहर से गांव तक शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई. जिले के शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा. हर ओर “जय मां सरस्वती”के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. बरवत सेना स्थित डॉ. हेडगेवार नगर के सरस्वती विद्या मंदिर एवं राज ड्योढ़ी परिसर स्थित बालिका विद्या मंदिर में विधिवत पूजन हुआ. संस्कृत आचार्य राजेंद्र दुबे, विश्वजीत तिवारी एवं धनंजय तिवारी ने पूजा संपन्न कराई. कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ, प्राथमिक प्रधानाचार्य गौरी शंकर प्रसाद, लखींद्र कुमार सिंह सहित अन्य आचार्य उपस्थित रहे. राज ड्योढ़ी स्थित बाबा हरिदास नागा बालिका विद्या मंदिर में प्रधानाचार्या विनीता ओझा के नेतृत्व में आचार्य बृजेश पांडेय, बंका यादव, रवि प्रकाश, प्रीति चक्रवर्ती व मणिकांत त्रिपाठी ने पूजन कराया. वहीं शहर के सुभाषनगर स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में भी विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक पूजा की. नौतन प्रखंड के सरकारी व निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. एमजीओ पब्लिक स्कूल में निदेशक शत्रुधन ठाकुर की उपस्थिति में, राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान खड्डा में राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्राचार्य रंजीत कुमार भास्कर की देखरेख में पूजा संपन्न हुई. गहिरी कॉलेज में विभूति नारायण राय की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में भी सरस्वती पूजा पूरे उत्साह के साथ मनाई गई. इंडियन पब्लिक स्कूल शिवराजपुर, आरडी हाई स्कूल, इंद्रासन बाल विकास एकैडमी और लक्ष्य कोचिंग सेंटर सहित कई संस्थानों में पूजा हुई. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. थाना पुलिस लगातार गश्त करती रही. मैनाटांड़, मानपुर, पुरूषोत्तमपुर, इनरवा व भंगहा क्षेत्रों में भी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा से की गई. पूजा पंडालों में छात्रों की भीड़ उमड़ी रही. चनपटिया नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालयों व पंडालों में भव्य आयोजन हुआ. पीएम श्री 2 विद्यालय, विवेकानंद एकेडमी, जीएम इंग्लिश स्कूल, रेडियंट पब्लिक स्कूल समेत कई संस्थानों में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. सिकटा प्रखंड में भी बड़े धूमधाम से पूजा हुई. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य, बलथर थानाध्यक्ष लालदेव दास, गोपालपुर थानाध्यक्ष अंकित कुमार एवं कंगली थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली. पूरे जिले में शांति, भक्ति और उत्साह के माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न हुई. श्रद्धा और उल्लास के साथ नरकटियागंज में सरस्वती पूजा का आयोजन —— विद्या की देवी की भक्ति में डूबे छात्र छात्रा व शिक्षक नरकटियागंज. विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा नरकटियागंज में पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई. शहर के विभिन्न मोहल्लों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और वातावरण “जय मां सरस्वती” के जयघोष से भक्तिमय हो उठा. नगर के लोटस स्कूल, सेंट्रल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी, समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो समेत अन्य स्थानो में पूजा अर्चना की गयी.पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम होते-होते पंडालों में दीपों की रोशनी और भक्ति गीतों से माहौल और भी मनोहारी हो गया. बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. एसडीएम अभीजीत कुमार गोविंदा, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विधि व्यवस्था को लेकर सजग दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATISH KUMAR

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >