उर्वरक खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, भगदड़ में एक महिला समेत दो का पैर टूटा
प्रखंड बगहा दो के बिस्कोमान भवन में यूरिया के लिए अहले सुबह से लाइन में लगे लोगों का सब्र का बांध तब टूट गया, जब खड़े-खड़े लोग आजिज हो गए.
बगहा. प्रखंड बगहा दो के बिस्कोमान भवन में यूरिया के लिए अहले सुबह से लाइन में लगे लोगों का सब्र का बांध तब टूट गया, जब खड़े-खड़े लोग आजिज हो गए. इसी बीच किसानों की भगदड़ मच गयी और भगदड़ में करीब एक दर्जन से ऊपर किसान आंशिक रूप से जख्मी हो गए. इसी क्रम में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों का पैर टूटने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि घायल किसानों में क्रमश: बासगांव निवासी लाल बिहारी साह की पत्नी सुशीला देवी समेत दो के पैर भी टूट गए. घटना की सूचना मिलते ही पटखौली पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए दोनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार बिस्कोमान में 7000 बोरी यूरिया पहुंचा हुआ है. जिसके लिए सुबह 4 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा होने लगी थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक शांति से खाद का वितरण हो रहा था. बताते चलें कि फसल में यूरिया की छिड़काव के लिए किसान कोई भी सितम झेलने को तैयार है. चाहे बारिश हो या तूफान या चाहे कड़ी धूप हो बावजूद सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी किसानों को यूरिया मिलने में भारी दिक्कत हो रही है.सीओ ने लाइन लगाकर दिया टोकन, शुरू किया गया वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
