उर्वरक खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, भगदड़ में एक महिला समेत दो का पैर टूटा

प्रखंड बगहा दो के बिस्कोमान भवन में यूरिया के लिए अहले सुबह से लाइन में लगे लोगों का सब्र का बांध तब टूट गया, जब खड़े-खड़े लोग आजिज हो गए.

By SATISH KUMAR | August 6, 2025 5:24 PM

बगहा. प्रखंड बगहा दो के बिस्कोमान भवन में यूरिया के लिए अहले सुबह से लाइन में लगे लोगों का सब्र का बांध तब टूट गया, जब खड़े-खड़े लोग आजिज हो गए. इसी बीच किसानों की भगदड़ मच गयी और भगदड़ में करीब एक दर्जन से ऊपर किसान आंशिक रूप से जख्मी हो गए. इसी क्रम में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों का पैर टूटने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि घायल किसानों में क्रमश: बासगांव निवासी लाल बिहारी साह की पत्नी सुशीला देवी समेत दो के पैर भी टूट गए. घटना की सूचना मिलते ही पटखौली पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए दोनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार बिस्कोमान में 7000 बोरी यूरिया पहुंचा हुआ है. जिसके लिए सुबह 4 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा होने लगी थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक शांति से खाद का वितरण हो रहा था. बताते चलें कि फसल में यूरिया की छिड़काव के लिए किसान कोई भी सितम झेलने को तैयार है. चाहे बारिश हो या तूफान या चाहे कड़ी धूप हो बावजूद सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी किसानों को यूरिया मिलने में भारी दिक्कत हो रही है.सीओ ने लाइन लगाकर दिया टोकन, शुरू किया गया वितरण

यूरिया लेने हेतु प्रखंड परिसर सहित एनएच के आसपास किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने व वितरण व्यवस्था सुचारु करने के उद्देश्य से बगहा दो सीओ रवि कुमार चौधरी ने पहल करते हुए किसानों को अनुमंडल मैदान में एकत्रित कर कतारबद्ध किया. महिला पुरुष किसानों की अलग-अलग लाइन लगाकर टोकन वितरण करते हुए वितरण व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास किया. सीओ ने बताया कि महिला व पुरुष किसान धूप व बारिश में खड़े होकर थक गए हैं और इससे उनकी परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. ऐसे में कतारबद्ध होकर वितरण होगा तो शांतिपूर्वक व सुविधाजनक वितरण हो सकता है. किसानों ने सीओ के इस पहल की सराहना की. सीओ ने कतारबद्ध महिला किसानों में गर्भवती को प्राथमिकता देते हुए पहले उनको टोकन देकर यूरिया उपलब्ध कराया. तत्पश्चात महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी किसानों में टोकन वितरण कार्य किया. मौके पर उपस्थित हजारों किसानों ने सीओ की सराहना करते हुए सुविधा पूर्वक खाद का उठाव किया और अपने गंतव्य को वापस हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है