चोरी की सिगरेट संग दो नाबालिग धराये, तीसरा फरार

स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरी की सिगरेट के साथ दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | March 28, 2025 6:11 PM

चनपटिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरी की सिगरेट के साथ दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी में संलिप्त एक अन्य नाबालिग अभी भी फरार है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि नगर के वार्ड संख्या-8 निवासी राजेश कुमार ने दुकान से पैकेट सिगरेट चोरी की एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का सफल उद्वभेदन कर लिया है. घटना में संलिप्त दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए चोरी का सिगरेट भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार गत बुधवार की रात नगर के वार्ड-पांच स्थित राजेश कुमार के किराना व पान मसाला की दुकान से अज्ञात चोरों ने 10 पैकेट सिगरेट चुरा लिया था. चोरों ने रात में दुकान की शटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है