Bettiah : साइबर ठगी मामले में दो को जेल

स्थानीय पुलिस ने साईबर ठगी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By MADHUKAR MISHRA | August 12, 2025 5:26 PM

नौतन . स्थानीय पुलिस ने साईबर ठगी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपी युवकों में खैरा टोला के प्रमेन्द्र कुमार व खलवा खाप टोला गांव के शहजाद अली बताये गये हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि खड्डा पुरन्दरपुर गांव के रंजीत कुमार राम ने थाने में आवेदन बताया कि आरोपियों द्वारा नया खाता खुलवाने व सरकारी लोन दिलवाने के नाम पर नया सिम,आधार कार्ड, पासबुक ले लिया गया. इसमें आधा दर्जन लोग ठगी के शिकार हुए. इस मामले में पुलिस ने कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया. जहां पूछताछ व जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. जबकि दोनों आरोपियों को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है