Bettiah: बाइक से बेतिया से अयोध्या के लिए निकले दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

अयोध्या जाने के लिए बाइक से निकले बेतिया के दो युवकों की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई

By RANJEET THAKUR | December 8, 2025 9:11 PM

बेतिया. अयोध्या जाने के लिए बाइक से निकले बेतिया के दो युवकों की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों घनिष्ठ मित्र थे और एक ही बाइक से यात्रा कर रहे थे. मृतकों की पहचान बानूछापर झा टोला निवासी अनिल कुमार झा के पुत्र अनीत कुमार झा उर्फ अनूप झा 25 वर्ष और योगापट्टी थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी सुशील शर्मा के पुत्र अंबेडकर ठाकुर 24 वर्ष के रूप में हुई है. अंबेडकर ठाकुर बानूछापर के लक्ष्मीनगर में रहकर महिंद्रा फाइनेंस में कार्यरत थे, जबकि अनीत पतंजलि उत्पादों के विक्रेता थे.

परिजनों ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे अनीत ने अपनी भाभी को फोन कर बताया कि वह दोस्त अंबेडकर के साथ बाइक से अयोध्या जा रहा है और घर नहीं लौटेगा. करीब आधे घंटे बाद एक फोन आया, जिसमें खुद को एंबुलेंस चालक बताने वाले व्यक्ति ने दुर्घटना की सूचना दी और बताया कि दोनों घायलों को कुशीनगर अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. अनीत के बड़े भाई और अंबेडकर के छोटे भाई तुरंत कुशीनगर के लिए रवाना हुए. सोमवार सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि अंबेडकर ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि अनीत कुमार झा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है. घटना कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के धर्मसमधा पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां घने कोहरे के कारण बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. कुशीनगर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

हेलमेट में ही फट गया अंबेडकर का सिर, अस्पताल में अनीत की मौत

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट के अंदर ही अंबेडक का सिर फट गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि अनीत को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का अनीत अभी अविवाहित था. जबकि पिता मंदिर में पूजा पाठ करते हैं. वहीं अंबेडकर ठाकुर दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. पिता सुशील शर्मा मजदूरी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है