अलग-अलग जगह से दो शराबी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगह से नशे में धुत दो शराबी गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:15 PM

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगह से नशे में धुत दो शराबी गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 112 दल को शिवपुर कॉलोनी से एक शराबी को हो हल्ला की सूचना देकर बुलाया गया. वहां के अनिल राय ने लिखित आवेदन देकर उसी गांव के विवेक सरकार की शिकायत किया. वही पचरुखिया गांव में एक व्यक्ति को नशे में धुत देख पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी संजय गोड ने नशे में हो हल्ला करते एक शराबी व्यास राम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराबी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

बगहा. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का 22 जुलाई को होने वाले धरना व घेराव को लेकर एसोसिएशन के महामंत्री वरुण सिंह के आह्वान पर शुक्रवार को बगहा दो में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसमें सभी जन वितरण विक्रेता को पटना गर्दनीबाग में धरना व घेराव हेतु जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी कहा गया कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस बार कोई निर्णय नहीं लिया गया तो अब बार की चुनाव में बगहा 2 के चुनाव में हमलोग दूसरी पार्टी का सपोर्ट करेंगे. बैठक में बगहा 2 के एसोसिएशन अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव मनोज यादव, अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे.

दो शराबी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

चौतरवा. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि गिरफ्तार शराबी में थाना क्षेत्र के दुसाधीपट्टी निवासी विकास कुमार साह तथा सिकटौर गांव निवासी भीखू पटेल शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.

सर्वदलीय बैठक का आयोजन आज

मधुबनी. प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने को लेकर पत्र बीडीओ ने जारी किया है. बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को प्रखंड सभा कक्ष में बैठक आयोजित किया गया है. चुनाव को लेकर चर्चा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है